देवरिया, सितम्बर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। शारदीय नवरात्र के छठवें दिन शनिवार की रात को देवरही मंदिर में भगवती जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें मां दुर्गा की गीतों पर श्रद्धालु झूम उठे। इस दौरान गायक राकेश तिवारी ने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत गाकर समा बांध दिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा नवरात्र के छठवें दिन शनिवार को देवरही मंदिर परिसर में मां भगवती जागरण का आयोजन कराया गया था, जिसमें गायक राकेश तिवारी को ने एक से बढ़ एक भक्ति गीत गाए। गायक श्री तिवारी के गीतों पर परिसर में उपस्थित सभी श्रद्धालु झूम उठे, वहीं युवा थिरकने लगे। जैसे- जैसे जागरण का कार्यक्रम आगे बढ़ता गया, वैसे- वैसे कार्यक्रम और शानदार होता चला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...