देवरिया, जून 27 -- देवरिया। श्रद्धा व आस्था का प्रमुख केंद्र शहर स्थित देवरही माता मंदिर परिसर के 23.81 लाख की स्वीकृत परियोजना से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने भूमिपूजन एवं शिलान्यास कर किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष अलका सिंह व वार्ड सभासद अमित मिश्रा मौजूद रहे। परियोजना के अंतर्गत स्वीकृत धनराशि से मंदिर परिसर में सड़क निर्माण, जलनिकासी व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण, भव्य प्रवेश द्वार (गेट) का निर्माण, सौंदर्यीकरण एवं पौधरोपण कार्य होगा। जिससे यह क्षेत्र और अधिक सुव्यवस्थित, रमणीय एवं श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बन सकेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि देवरही मंदिर केवल धार्मिक आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि जनमानस की सांस्कृतिक पहचान भी है। इसके समुचित विकास से श्रद्धालुओं को बेहतर...