बरेली, जुलाई 20 -- फोटो.. बहेड़ी, संवाददाता। देवरनियां इलाके के गांव वसुधरन जागीर में चोरों ने दो घरों में धावा बोलकर जेवर, नकदी और सामान पार कर दिया। देवरनियां थाना क्षेत्र के गांव बसुधरन जागीर में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। चोरों ने अली के घर में नकब लगाकर मकान में रखे जेवर और 40 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। दूसरी घटना में चोरों ने नाजमा बेगम के घर से जेवर और 36 हजार नगद पार कर दिए। इसके बाद चोरों ने तारीक के घर चोरी का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। ग्रामीणों ने डायल 112 को रात में ही सूचना दी। पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन करने के बाद सूचना नोट कर वापस लौट गई। थाना प्रभारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि अभी तक घटना की तहरीर नही आई है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...