बरेली, मई 25 -- फोटो- सीसीटीवी में कैद हुई घटना बहेड़ी/ देवरनियां। देवरनियां क्षेत्र में हाईवे किनारे स्थित एक रेस्टोरेंट में कुछ लोगों ने खाना खाने और वाटर पार्क में नहाने का भुगतान मांगने पर मैनेजर के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। देवरनियां थाना क्षेत्र के गांव भीकमपुर निवासी मोहम्मद इस्लाम पुत्र अहमद हुसैन ने बताया कि बरेली-नैनीताल हाईवे किनारे कनमन पर स्थित सतरंग रेस्टोरेंट और वाटर पार्क में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उनके अनुसार 24 मई की शाम बहेड़ी नगर के मोहल्ला शाहगढ़ निवासी जीशाद अपने तीन अन्य साथियों के साथ कार से आए और वाटर पार्क में नहाने के बाद रेस्टोरेंट में खाना खाया रुपये मांगने पर उसके के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मारपी...