बरेली, सितम्बर 25 -- देवरनियां में तीन साल के बच्चे में जापानी इंसेफेलाइटिस के लक्षण मिले हैं। बच्चे को कई दिन से बुखार है और इसाइयों की पुलिया के पास निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। जेई के लक्षण मिलने पर आईडीएसपी ने उसका सैंपल लिया जिसे जांच के लिए लखनऊ लैब भेजा जाएगा। इसके पहले बिथरी में एक बच्चे में जेई के लक्षण मिले थे। हालांकि लखनऊ लैब की जांच रिपोर्ट में जेई की पुष्टि नहीं हुई थी। आईडीएसपी प्रभारी एपिडेमियोलाजिस्ट डॉ. मीसम अब्बास ने बताया कि देवरनियां में तीन साल के बच्चे को कई दिन से बुखार होने पर परिजनों ने ईसाइयों की पुलिया के पास निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। लेकिन उसका बुखार कम नहीं हो रहा है। डॉक्टर ने जापानी इंसेफेलाइटिस की आशंका जताते हुए जांच की सलाह दी है। सूचना मिलने पर उसका सैंपल लिया गया है जिसे जांच के लिए लखन...