संभल, अक्टूबर 30 -- गांव देवरखेड़ा का सार्वजनिक शौचालय जर्जर हालत में है। इस पर काफी समय से ताला लटका हुआ है। ऐसे में लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी ग्रामवासियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्राम प्रधान व सचिव इस ओर से लापरवाह बने हुए हैं। नगर ग्राम पंचायत देवरा खेड़ा में बना सार्वजनिक शौचालय काफी समय से जर्जर हालत में है। जबकि लाखों रुपए की लागत से इसका निर्माण कराया गया था। जर्जर होने के साथ-साथ अब इस पर ताला लटका हुआ है। हालांकि सातवें शौचालय में टंकी पानी आदि की सुविधा थी। इसमें वह ग्रामीण शौच के लिए जाया करते थे। जिनके घरों में जगह न होने के कारण शौचालय नहीं बन सका। सरकार की मंशा है कि जिन घरों में शौचालय के लिए जगह नहीं है उनके लिए सार्वजनिक शौचालय बनाए जाएं। सार्वजनिक शौचालय रखरखाव के अभाव में जर्जर हालत में पहुंच गया है । इसके कार...