देवघर, मई 28 -- देवघर,प्रतिनिधि। झारखंड अधिवद्य परिषद द्वारा जारी मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में देवभैली हाई स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर विद्यालय का नाम रौशन किया है। प्रीति कुमारी ने सर्वाधिक अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी। 80 प्रतिशत विद्यार्थियों ने डीस्टंक्शन हासिल किया है। जिसमें रिया कुमारी, निशा कुमारी, कुमार गौरव, जाह्नवी कुमारी, ईशा कुमारी, सुहानी कुमारी, सत्या कुमारी इत्यादि शामिल है। विद्यालय के इस बेहतर परिणाम से विद्यालय परिवार एवं छात्रों में खुशी का माहौल है। विद्यालय के सचिव एवं प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं के इस उपलब्धि का श्रेय शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन एवं विद्यार्थियों के कठिन मेहनत को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...