रुद्रपुर, नवम्बर 25 -- किच्छा, संवाददाता। देवभूमि व्यापार मंडल नगर महामंत्री पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों की सत्यता जानने के लिए जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर लगाए जा रहे आरोप गंभीर हैं, लेकिन अब तक कोई शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है और न ही किसी तरह के साक्ष्य प्रस्तुत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि संगठन हमेशा व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए पारदर्शिता के साथ काम करता रहा है। आरोपों की जांच के लिए वरिष्ठ व्यापारी राजकुमार फुटेला को कमेटी अध्यक्ष बनाया गया है। उनके साथ जिला उपाध्यक्ष अमन मदान, व्यापारी नेता रामअवतार अग्रवाल और राकेश गुप्ता सदस्य होंगे। गुरमीत सिंह ने कहा कि यदि जांच में कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...