काशीपुर, जून 4 -- काशीपुर/जसपुर। रुद्रपुर में बन रहे धार्मिक स्थल को लेकर देवभूमि रक्षा मंच ने जिला प्रशासन, रुद्रपुर विधायक और मेयर का पुतला फूंका। साथ ही चेताया कि काम बंद नहीं हुआ तो 14 जून को जिला प्रशासन, जन प्रतिनिधि, विधायक और मेयर का प्रदेश में पुतला फूंका जाएगा। बुधवार को देवभूमि रक्षा मंच के पदाधिकारी पृथ्वीराज चौहान चौक पर एकत्र हुए। जहां उन्होंने जिला प्रशासन, रुद्रपुर के विधायक और मेयर का पुतला दहन किया। कहा कि रुद्रपुर नजूल भूमि में जिला प्रशासन,रुद्रपुर के विधायक और मेयर के होते हुए धार्मिक स्थल का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य ध्वस्त नहीं हुआ तो 26 जून को हरिद्वार में गंगा घाट पर शुद्वि बुद्वि यज्ञ किया जायेगा। यहां आशीष चौबे,चन्द्रपाल, शिवा,नमन,विशाल, चमन आदि रहे। उधर, काशीपुर में अलीगंज रोड पर भी पुतला...