चम्पावत, सितम्बर 26 -- चम्पावत में दर्जा राज्यमंत्री श्याम नारायण पांडेय ने कहा है कि देवभूमि में जेहादियों के लिए कोई जगह नहीं है। शुक्रवार को कैंप कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि देवभूमि में स्वाभिमान रैली की आड़ में युवाओं के कंधे पर बंदूक रखकर कुछ लोग राजनैतिक रोटियां सेंक रहे हैं। कहा कि धामी ने सख्त नकल विरोधी कानून बनाया है। कहा कि पेपर लीक मामले में हाईकोट के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व करने वाले छात्र नहीं बल्कि विधायक, सांसद का चुनाव लड़ रहे नेता और कोचिंग सेंटर के संचालक हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...