हरिद्वार, जुलाई 3 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ तौर से कहा कि देवभूमि में अशुद्धता और मिलावट बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को थूक जिहाद पर सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए कि कांवड़ मेले के दौरान यात्रा मार्ग पर दुकानें संचालित करने वाले लोगों के पहचान पत्र और उनका सत्यापन अवश्य कराया जाए। पूर्व में कुछ घटनाएं ऐसी हुई हैं और ऐसी घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...