हरिद्वार, मई 5 -- हरिद्वार, संवाददाता। देवभूमि भैरव सेना संगठन के प्रदेश सचिव चरणजीत पाहवा ने डीएम और आबकारी विभाग को पत्र भेजकर जुर्स कंट्री के पास शराब का ठेका हटाए जाने की मांग की है। दस दिन में ठेका नहीं हटने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि नई आबकारी नीति के तहत धार्मिक नगरी में कहीं भी शराब का ठेका नहीं होगा। संगठन पिछले कई वर्षों से इसकी मांग भी करता रहा है। कहा कि जुर्स कंट्री के पास हाईवे पर शराब के ठेके पास स्कूल भी है। आसपास घनी आबादी होने के कारण महिलाओं का निकलना भी मुश्किल होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...