हरिद्वार, मई 15 -- हरिद्वार, संवाददाता। देवभूमि भैरव सेवा संगठन के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कर्नल सोफिया कुरैशी के प्रति अनर्गल टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। देवभूमि भैरव सेना संगठन के प्रदेश सचिव हिंदूवादी नेता चरणजीत पाहवा ने कहा कि सरकार के मंत्री सत्ता के नशे में चूर होकर यह भूल गए हैं कि वह सैनिकों का अपमान कर रहे हैं। भारत का अपमान कर रहे हैं। सोफिया कुरैशी के खिलाफ बोलने वाले मध्य प्रदेश के बड़बोले मंत्री को माफी मांगनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...