देहरादून, फरवरी 10 -- अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण समिति की सोमवार को पटेलनगर स्थित होटल एलीट में हुई बैठक में आठ मार्च को होली उत्सव मनभावन पैलेस गुरु रोड में करने का निर्णय लिया गया। समिति संरक्षक रामनरेश शर्मा, अमृता शर्मा, केन्द्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार, सचिव रुचि शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष अभय उनियाल, महासचिव डॉ.अजय वशिष्ठ की मौजूदगी में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि समिति जन सेवा के कार्य धरातल पर रहकर करती है। जिससे प्रेरणा लेकर ब्राह्मण समाज के अन्य संगठन भी नई ऊर्जा के साथ कार्य कर रहे हैं। तय किया गया कि इस बार के होली उत्सव में नगर के जाने माने हास्य रस के कवियों को आमंत्रित किया जाएगा। हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर भगवान परशुराम चौक नेहरु कॉलोनी में 2100 दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य गतिविधियों को लेकर भी चर्चा की गई।...