हल्द्वानी, मई 2 -- हल्द्वानी। नैनीताल में हुई घटना को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता और वरिष्ठ व्यापारी नवीन वर्मा ने कहा कि पुरोला जैसी घटनाएं पहले ही संकेत दे चुकी हैं कि बाहरी असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर रोक जरूरी है। वर्मा ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बिना पुलिस वेरिफिकेशन के किसी अस्थायी व्यापारी को कारोबार की अनुमति न दी जाए। साथ ही देवभूमि को शर्मसार करने वालें पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि नैनीताल में शांति और सुरक्षा बनी रहनी चाहिए ताकि पर्यटन और व्यवसाय दोनों को सकारात्मक माहौल मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...