नैनीताल, जुलाई 20 -- नैनीताल, संवाददाता। 'हरेला केवल एक पर्व नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति में प्रकृति प्रेम, हरियाली और संरक्षण का प्रतीक है। देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति, परंपराएं और प्राकृतिक विरासत पूरे भारत की सभ्यता को समृद्ध करती हैं। ये बात लेक सिटी वेलफेयर क्लब की ओर से आयोजित हरेला महोत्सव के दौरान उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित ने कही। हरेला महोत्सव के समापन के मौके पर रविवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ न्यायाधीश न्यायमूर्ति पुरोहित ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि लेक सिटी वेलफेयर क्लब, संस्कृति और संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। हरेला महोत्सव जैसे आयोजन आने वाली पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का कार्य करेंगे। इससे पूर्व न्यायमूर्ति पुरोहित ने चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल...