हल्द्वानी, जुलाई 22 -- हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए तीन नए पदाधिकारियों की घोषणा की। नगर के प्रमुख कारोबारी मनीष अग्रवाल को आजीवन सदस्य, रवि गुप्ता को युवा इकाई का प्रदेश महामंत्री, और नितिन खुलबे को युवा इकाई नैनीताल का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन मंडल के प्रदेश कार्यालय गुरुनानक मार्केट, हल्द्वानी में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में किया गया, जहां प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने प्रमाण पत्र सौंपे। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल, उपाध्यक्ष गोपाल भट्ट, युवा प्रभारी आफताब हुसैन, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। संगठन ने इसे युवा नेतृत्व को आगे लाने की दिशा में अहम कदम बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...