हरिद्वार, फरवरी 25 -- राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में छात्रों को प्रशिक्षण में नए रोजगार सृजन, कार्य योजना तथा प्रबंधन आदि की जानकारी दी गई। प्रो. त्रिलोक नारायण ने कहा कि आज भी देश में में काफी सामान आयात किया जा रहा है लेकिन हम अच्छे स्किल और योग्यता के साथ अपने देश में उत्पादन कर सकते हैं। उत्पादन बढ़ने पर देश आत्मनिर्भर होगा। इसके लिए स्किल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, और उद्यमिता योजनाओं को लाया गया है। पीएमजीपी और एमएसएमई योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है। प्राचार्य प्रो. अर्चना गौतम ने छात्र-छात्राओं को सकारात्मक सोच का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...