रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 23 -- केदारनाथ धाम में कपाट बंद होने के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा देवभूमि उत्तराखंड को दुनिया भर में रहने वाले सनातन धर्मावलंबियों से जोड़ती है। यह अद्भुत समय होता है जब देश ही नहीं विश्व के लोग धाम पहुंचते हैं। इस दौरान उन्होंने केदारपुरी में चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। केदारनाथ पहुंचे सीएम ने स्थानीय तीर्थ पुरोहितों और तीर्थयात्रियों से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष बीते साल की तुलना में अधिक यात्री दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सुनियोजित प्रयासों से इस बार की चार धाम यात्रा सफल और सुचारू रूप से संपन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा ना सिर्फ प्रदेश की आर्थिकी में अहम योगदान देती है, बल्कि देवभूमि उत्तरा...