मुजफ्फर नगर, नवम्बर 10 -- कुटेसरा मार्ग पर देवबंद शुगर मिल के गन्ना ढोने वाले ओवरलोड वाहनों की मनमानी एक बार फिर जनता के लिए परेशानी का सबब बन गई है। देवबंद शुगर मिल के चरथावल पश्चिम सेंटर से गन्ना ले जा रहे एक ओवरलोड ट्रक ने शनिवार की शाम चरथावल-कुटेसरा मार्ग पर नगर पंचायत द्वारा लगवाया गया स्ट्रीट लाइट का खंभा तोड़ दिया, जिससे लगभग एक किलोमीटर के मार्ग पर घना अंधेरा पसर गया है। ओवरलोड ट्रक की टक्कर से टूटे खंभे और क्षतिग्रस्त तारों के कारण कुटेसरा मार्ग की पूरी स्ट्रीट लाइट लाइन ध्वस्त हो गई है। स्थानीय महिलाओं का कहना है कि वे रोज सुबह अंधेरे में ही वॉक के लिए निकलती हैं, लेकिन अब लाइट न होने से सड़क पर सुरक्षा का माहौल बिल्कुल खत्म हो गया है। अंधेरे में दुर्घटना या अन्य अप्रिय घटना होने का डर बना रहता है। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया...