सहारनपुर, अगस्त 29 -- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वर्ष-2027-28 से विज्ञान की कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी। उक्त जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने बताया कि नवरात्र के अवसर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भवन का शिलान्यास करेंगे। बताया कि भवन के निर्माण के लिए छह करोड़ 60 लाख 23 हजार रुपये की राशि स्वीकृत करली गई है। जिसमे से दो करोड़ रुपये की राशि की पहली किस्त भी जारी कर दी गई है। देवबंद में राजकीय डिग्री कॉलेज की स्थापना वर्ष 1983-84 में हुई थी। तभी से देवबंद में विज्ञान की कक्षाओं की मांग की जा रही थी। हालांकि लगभग इन 40 वर्षों के दौरान महाविद्यालया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में परिवर्तित होकर नए भवन मे संचालन होने लगा लेकिन विज्ञान की कक्षाओं की मांग जस की तस बनी रही। हालांकि वर्तमान में महाविद्यालय में बीए, बीकॉम...