बरेली, दिसम्बर 4 -- जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के ताजा बयान पर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बार‑बार जिहाद की बात करना समाज को तोड़ने और देश में साम्प्रदायिक तनाव बढ़ाने वाला कदम है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि आला हजरत इमाम अहमद रजा खां बरेलवी ने अपने फतवों में भारत को शांति वाला देश बताया है और यहां जिहाद को नाजायज करार दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में हमारे समाज के लोगों को धार्मिक स्वतंत्रता के साथ मस्जिद, मदरसा, दरगाह और अन्य धार्मिक कार्य सहजता से करते हैं। मौलाना शहाबुद्दीन ने मौलाना मदनी के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह की बातें दो मजहबों के बीच भाईचारे को नुकसान पहुंचाने का है। देश के माहौल को टकराव की ओर धकेल ...