सहारनपुर, अक्टूबर 23 -- भाई बहन के प्यार और समर्पण का प्रतीक भैयादूज पर्व को नगर एवं देहात में हर्षोल्लास से मनाया गया। ससुराल में भैयादूज की कोथली लेकर पहुंचे भाइयों को उनकी बहनों ने तिलक कर उनकी लंबी आयु की कामना की। बुधवार शाम से ही भैयादूज की कोथली पहुंचाने का सिलसिला जारी रहा। भैयादूज पर्व गुरुवार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बसों और ट्रेनों में भीड़ के चलते बड़ी संख्या में भाई अपने निजी वाहनों द्वारा सुबह से ही बहनों की ससुराल पहुंचना शुरू हो गए थे। वहीं भैयादूज पर परिवहन व प्राइवेट बसों और रेलो में भारी भीड़ देखने को मिली। इतना ही नहीं वाहनों में भारी भीड़ के चलते भाई निजी वाहनों से भी कोथली ले जाते दिखाई दिए। गुरुवार को बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा और कथा सुनने के बाद कोथली लेकर ससुराल पहुंचे भाइयों के माथे पर तिल...