सहारनपुर, जून 4 -- देवबंद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवक-युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हालांकि लड़के परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया जबकि सूचना मिलने पर पुलिस ने प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचाराधीन युवती के बयान दर्ज किए है। उपचार के दौरान युवती की मौत होने पर पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया। जबकि किसी पक्ष ने कार्रवाई को पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी। क्षेत्र के गांव निवासी युवती के किसी जहरीले पद्धार्थ के सेवन कर लेने से बुधवार को मौत हो गई। बताया जाता है कि युवती ने मंगलवार को जहरीले पद्धार्थ का सेवन किया था। जिसे नगर स्थित एक प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। घटना की जानकारी मिलने पर प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंची पुलिस ने युवती के मजिस्ट्रेट बयान दर्ज कराए। जिसमे उसने अपनी मर्जी से जहरील...