सहारनपुर, मई 2 -- देवबंद। कोतवाली देवबंद क्षेत्र में गांव जड़ौदाजट्ट में मजदूर की हत्या कर शव पेड़ पर लटका दिया गया। मजदूर रात में खेत पर पानी चलाकर घर लौटा था। सुबह के समय गांव में ही पेड़ पर फंदे पर उसका शव लटका मिला है। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक की पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई हैं। गांव जड़ौदाजट्ट निवासी स्व. नौरंग का पुत्र राजेश (42) गांव में ही किसान प्रदीप राणा के पांच वर्ष से नौकरी कर रहा था। किसान प्रदीप राणा के मुताबिक खेत में पानी चलाने के बाद बुधवार रात ढाई बजे राजेश को उन्होंने उसके घर छोड़ दिया था। प्रदीप के मुताबिक जब सुबह के समय वह खेत में गया तो राजेश का शव पेड़ पर फंदे से लटका देखा, जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस और राजेश के परिज...