सहारनपुर, अक्टूबर 18 -- भीम आर्मी एवं आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देश में दलित समुदाय का अपमान और उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में दिया। ज्ञापन में मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंककर हमला करने वाले वकील राकेश किशोर और संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अनिल मिश्रा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। दीपक बौद्ध के नेतृत्व में शनिवार को कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय परिसर में प्रदर्शन करने के उपरांत एसडीएम की गैर मौजूदगी में राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई के ऊपर अधिवक्ता राकेश किशोर ने जूता फैंकने का प्रयास करने की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना ने पूरे देश...