सहारनपुर, जुलाई 17 -- देवबंद पॉवर कारपोरेशन द्वारा अपने ही विभाग के कर्मचारियों के आवास पर बिजली के मीटर लगाए जाने के विरोध में बिजली कर्मियों ने प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया। उनका आरोप था कि जब विभाग उनके वेतन से फिक्स बिजली चार्ज काट लेता है तो अब मीटर लगाए जाने का क्या तुक है। बुधवार को प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर बिजली कर्मियों ने अपने ही विभाग के प्रबंधतंत्र के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि प्रबंधतंत्र उन्हें मिल रही रियायती बिजली की व्यवस्था को समाप्त करने का षड़यंत्र रच निजीकरण के रास्तें पर चल रहा है। जिसे वह किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। कहा कि उनके वेतन से रियायती बिजली का फिक्स बिजली चार्ज कटता है तो मिटर क्यों लगाए जा रहे हैं। कहा कि हम अपना हक किसी भी सूरत में छीनने नहीं देंगे। इस दौरान जेई विजय कुमार शर्मा, गुलश...