सहारनपुर, अप्रैल 21 -- देवबंद शनिवार की शाम देवबंद के पैठ बाजार स्थित धार्मिक स्थल की भूमि पर क्रिकेट खेल रहे बच्चों के बीच हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। इसको लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। आरोप है कि एक पक्ष ने मारपीट की और हंगामा करते हुए पथराव कर दिया, जिससे दो किशोर घायल हो गए। इतना ही नहीं धार्मिक स्थल पर लाठी-डंडों के साथ हवा में तलवारें भी लहराई गई। गुस्साए हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने धरना देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच कर लोगों को शांत कराया। इसके साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। श्री बालाजी धाम सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष राज किशोर गुप्ता की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राज किशोर गुप्ता का आरोप है कि शनिवार देर शाम मंदिर से कुछ श्रद्धालु दर...