सहारनपुर, जून 26 -- बारिश ने नगरपालिका के नालो की साफ-सफाई की पोल खोलकर रख दी है। बारिश रुकने के घंटो बाद भी पानी सड़कों पर जमा रहा। बारिश के पानी के बीच ही सीएचसी पहुंचे पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री ने जलभराव के दौरान ही जन औषधी केंद्र का उद्धाटन किया। बीती 15 जून को प्री-मानूसन की 81 एमएम बारिश के बाद 20 जून से सक्रिय हुए मानूसन की पहली बड़ी बारिश बुधवार को हुई। जिसे 170 एमएम रिकार्ड किया। दो घंटे की मूसलाधार बारिश में नगर और देहात में चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दिया। इतना ही नहीं बारिश के बाद भी सड़क काफी देर तक तालाब का रुप धारण किए रही। सुबह दस बजे आरंभ हुई बारिश से नगर के निचले क्षेत्र मोहल्ला बड़जियाउल्हक, मदनी गेट, वक्फ दारुल उलूम रोड, खानकाह स्थित कहूनी मस्जिद से लेकर उर्दू गेट, मोहल्ला शाहविलायत, ईदगाह रोड, भायला रोड, नेचलगढ़, लहसवाड़ा, प...