नई दिल्ली, फरवरी 24 -- यूपी के देवबंद में विवाह समारोह में डीजे पर डांस करने को लेकर दो पक्षों में हुई कहासुनी के बाद एक पक्ष द्वारा चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी में एक युवक की हत्या हो गई है। दूसरे युवक का उपचार चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। चौथे आरोपी की तलाश में पुलिस लगी है। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। देवबंद के सांपला रोड स्थित मोहल्ला फौलादपुरा निवासी जावेद उर्फ कलवा की पुत्री से निकाह के लिए खतौली से बारात आई थी। सांपला रोड स्थित ही बैंक्वेट हॉल में निकाह कार्यक्रम चल रहा था। डीजे पर डांस करने को लेकर उत्तराखंड के थाना मंगलौर के गांव कुरडी निवासी तसव्वुर और उसके चाचा असलम की बारात में आए मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर क्षेत्र के गांव न...