सहारनपुर, जनवरी 22 -- देवबंद, संवाददाता। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक गुरुवार को पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के पिता स्वर्गीय डॉ. राजकुमार रावत को श्रद्धांजलि देने गांव जड़ौदा जट्ट पहुंचे। उपमुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से देवबंद पहुंचे, जहां से वह सड़क मार्ग द्वारा राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह के आवास पर पहुंचे। उन्होंने स्वर्गीय डॉ. राजकुमार रावत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है। आवास पर करीब 25 मिनट तक रुकने के दौरान मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य सहित प्रत्येक क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...