सहारनपुर, दिसम्बर 26 -- सर्दी बढ़ते ही चोरों की दस्तक से लोग परेशान है। पिछले तीन दिनों में वेद विहार और खेड़ा मुगल में हुई लाखों रुपये की चोरी का खुलासा भी नहीं हो पाया था कि अब चोरों ने मोहल्ला खानकाह में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस के इकबाल को खुली चुनौती देदी है। दारुल उलूम वक्फ क्षेत्र निवासी मोहम्मद दानिश परिवार के साथ गागलहेड़ी के कैलाशपुर स्थित रिश्तेदारी में गए हुए थे। बीती रात चोर उनके घर में सीढ़ी लगाकर घुस गए। चोरों ने कमरे में अलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ली। शुक्रवार सुबह जब दानिश वापस लौटा तो घर का सामान बिखरा हुआ मिला। दानिश के मुताबिक चोर सड़क की तरफ बनी बैठक में खुले हाल (रोशनदान) से मकान में दाखिल हुए और घर में रखे आभूषण व करीब 50 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। पीडित के मुताबिक चोरी से करी...