सहारनपुर, दिसम्बर 10 -- तहसील क्षेत्र के गांव खेड़ामुगल में दो पक्षों के बीच चल रहा चकरोड पर कब्जे का मामला अदालत के आदेश पर कोर्ट अमीन ने पुलिस दलबल के साथ 40 साल बाद जमीन को कब्जामुक्त कराया। हालांकि पुलिस ने चकरोड पर बने निर्माण कार्य को जेसीबी मशीन चला मुक्त कराया। खेड़ामुगल निवासी राम सिंह और नितरु के बीच चकरोड पर कब्जे को लेकर 40 वर्षो से विवाद चल रहा था। वाद के दौरान राम सिंह की मृत्यू हो गई जिसके बाद उसके भाई कालूराम और पुत्रों विनोद, प्रमोद और मेमपाल ने न्यायालय में मामले की पैरवी की। जबकि इस बीच नितरु ने उक्त चकरोड पर मकान बनाकर परिवार के साथ रहना शुरू कर दिया था। बुधवार को न्यायालय अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के आदेश पर कोर्ट अमीन नवीन कोशिक पुलिस के साथ खेड़ामुगल पहुंचे और वहां हुए निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कराते हुए भूमि को क...