सहारनपुर, मई 4 -- देवबंद-सहारनपुर स्टेट हाईवे स्थित 33केवी विद्युत उपकेंद्र पर अंडरग्राउंड केबल डालने का कार्य होने के चलते केंद्र दारुल उलूम समेत आधे शहर की आपूर्ति सुबह से शाम तक बाधित रहेगी। पॉवर कारपोरेशन के ईओ वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार (आज) स्टेट हाइवे स्थित 33केवी उपकेंद्र पर अंडरग्राउंड केबल डालने का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते 11केवी टाउन फीडर 4 और 5 की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। इस कारण दारुल उलूम सहित मोहल्ला खानकाह, दारुल उलूम वक्फ, मोहल्ला किला, बेरुन कोटला, पठानपुरा, भायला रोड, सराय मालियान, माविया कॉलोनी समेत दर्जनों कॉलोनियों को आपूर्ति नहीं मिलेगी। एक्सईएन ने उपभोक्ताओं से धैर्य बनाए रखने का आह्वान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...