सहारनपुर, जून 8 -- देवबंद इब्राहिम-ए-सुन्न्त का पर्व ईद-उल-अजहा शनिवार को नगर और देहात क्षेत्र में अकीदत और उत्साहपूर्वक मनाया। ईदगाह समेत प्रमुख जामा मास्जिदों में ईद की नमाज अदा कर अकीदतमंदों ने बारगाह-ए-इलाही में हाथ उठा मुल्क में अमन-ओ-अमान और खुशहाली की दुआ की। नमाज के बाद अल्लाह की राह में मवेशियों की कुर्बानी की गई। ईदगाह में कारी अफ्फान मंसूरपुरी और मरकजी जामा मस्जिद में दारुल उलूम वक्फ के वरिष्ठ उस्ताद कारी वासिफ उस्मानी ने ईद-अल-अजहा की नमाज अदा कराई। इनके अलावा रशीदिया मस्जिद, दारुल उलूम वक्फ की अतियबुल मसाजिद, मुगलो वाली मस्जिद और जामा मस्जिद पठानपुरा, किला सहित नगर व देहात की प्रमुख जामा मस्जिदों में ईद-उल-नमाज अदा कराई गई। नमाज से पूर्व उलेमा-ए-कराम ने कुर्बानी के महत्व बताते हुए शासन की गाइडलाइन के साथ नमाज और कुर्बानी अदा ...