सहारनपुर, मई 26 -- देवबंद। देवबंद में एक बार फिर तेंदूआ की धमक सुनाई दी है। तेंदूआ दिखाई दिए जाने की सूचना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई। हालांकि सूचना मिलते ही विभाग की टीम गांव पहुंची और तेंदुआ को पकडऩे के लिए जंगल में पिंजरा लगा ड्रोन कैमरे से उसकी तलाश की जा रही है। रविवार देर शाम गांव बंदरजुड्डा में तेंदुआ के दिखाई देने के बाद सोमवार को बास्तम-देवबंद मार्ग स्थित खेतों में काम कर रहे कुछ किसानों ने आसपास जंगली जानवर की आहट सुनी। जंगल में तेंदुआ होने का शक होने पर वह काम छोड़ गांव की तरफ दौड़ते हुए शोर मचा दिया। तेंदुआ होने की सूचना पर बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ लाठी-डंडे लेकर जंगल पहुंच तेंदुआ की तलाश करने लगे। इस दौरान उन्होंने पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना दी। कुछ ही देर में...