सहारनपुर, जून 4 -- देवबंद पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले का एनजीटी द्वारा संज्ञान लिए जाने से फैक्ट्री संचालकों से लेकर प्रशासन तक में खलबली मच गई है। पूरे मामले में जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। खास है कि करीब सवा महीना पूर्व 26 अप्रैल को देवबंद के निहालखेड़ी गांव स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। ब्लास्ट इतना भयंकर था कि फैक्ट्री में काम करने वाले तीन लोगों के परखच्चे उड़ गए थे। मृतकों की पहचान राहुल उर्फ काका, विशाल एवं विकास के रूप में हुई थी। आग पर दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने काबू पाया था। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सहारनपुर- मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया था। पटाखा फैक्ट्री में हुई घटना गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जांच कमेटी गठित की थी ज़िसमें अफसरों ने एक-एक बिंदु पर जांच की थी। अब एनजीटी ने पटाखा फैक्टरी में ब्ल...