सहारनपुर, फरवरी 16 -- देवबंद। नई दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुए 38वें नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करते हुए मेपल्स एकेडमी के छात्र चाहत सिंह ने 1500 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर यूपी ओलंपिक में अपनी जगह बनाई है। शनिवार को स्कूल पहुंचने पर छात्र का स्कूल प्रबंधतंत्र और छात्रों ने स्वागत किया। प्रिंसिपल प्रधानाचार्या डा. चित्रा जोशी ने बताया कि कक्षा 11 के छात्र चाहत सिंह ने नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुए 38वे नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया। स्कूल पहुंचने पर चाहत का स्वागत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...