सहारनपुर, नवम्बर 19 -- दिल्ली के लाल किले पर हुए आतंकी हमले के बाद अलर्ट हुई राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर देवबंद है। इसके चलते दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने मंगलवार को देवबंद से फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस के तृतीय वर्ष के छात्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। हालांकि चंद घंटों के बाद ही देवबंद निवासी उक्त छात्र से खुफिया स्थान पर पूछताछ के उपरांत छोड़ दिया गया। पारिवारिक सूत्रों की माने तो छात्र को कुछ घटों में ही पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। बताया जाता है कि छात्र के मोबाइल और उसके लेपटॉप को भी दिल्ली की स्पेशल टीम ने घंटों खंगाला। 20 चिकित्सक व मेडिकल छात्र रडार पर जिले में डॉ. अदील की गिरफ्तारी के बाद से जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, आईबी, हरियाणा पुलिस, एटीएस और एसटीएफ सक्रिय है। सूत्रों के अनुसार खुफिया एजे...