रुडकी, अगस्त 11 -- पुलिस ने देवबंद के एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। रविवार की देर शाम को कस्बा मंगलौर क्षेत्र में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गौरव पुत्र ऋषिपाल, निवासी मिश्रा कॉलोनी, मोहल्ला कायस्थवाड़ा, थाना देवबंद, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश बताया है। पुलिस जांच में सामने आया कि गौरव एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ थाना कोतवाली देवबंद में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी मंगलौर क्षेत्र में भी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। इससे पहले की आरोपी किसी घटना को ...