सहारनपुर, जुलाई 8 -- देवबंद। पुष्पगिरी प्रणेता गणाचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी महाराज के परम शिष्य आराध्य धाम प्रणेता आचार्य श्री 108 अरुण सागर जी महाराज का देवबंद आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। आचार्य श्री ने सोमवार को 37वें पुष्प वर्षायोग 2025 के लिए स्टेट हाईवे स्थित सिल्वर पैराडाइज फॉर्म हाउस से देवबंद नगर की ओर प्रात: विहार किया। जैन समाज ने पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाउस के निकट स्टेट हाईवे पर महाराज का बैंड-बाजे, जयकारों के साथ पदप्रक्षालन से स्वागत किया। इसके बाद महाराज को बैंड बाजे से मजनूं वाला, नेचलगढ़, एमबीडी चौक, मेन बाजार, कानूनगोयान होते हुए श्री दिगंबर जैन पारसनाथ मंदिर सारगवे अतिथि भवन में प्रवेश कराया गया। इस दौरान सुभाष चौक पर भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, पालिक अध्यक्ष विपिन गर्ग सहित भाजपाइयों ने भी महाराज श्री का स्वागत कर...