सहारनपुर, जून 30 -- देवबंद। देर रात से सोमवार सुबह तक 183 एमएम बारिश से सड़कों सहित खेत-खलिहान में पानी ही पानी नजर आ रहा है। आलम यह है कि बारिश रुकने के काफी समय बाद पानी सड़कों से कम हुआ तो कई स्थानों पर पानी की निकासी न होने के चलते शाम तक पानी सड़कों पर ही नहीं सरकारी कार्यालयों में भी जमा रहा। जून माह में मानसून और प्रीमानसून की 400 एमएम बारिश से मौसम भले ही खुश्गवार नजर आ रहा हो लेकिन मूसलाधार हो रही बारिश का पानी नगर की सड़कों से घरों में घुसकर लोगों को परेशान करता नजर आ रहा है। रविवार देर रात से सोमवार सुबह 10 बजे तक हुई मूसलाधार बारिश करीब 183 एमएम रिकार्ड की गई। जबकि वैधशाला के रिकार्ड की माने तो पिछले छह दिनों में 353 एमएम बारिश से खेत खलिहानों में पानी ही पानी नजर आ रहा है। जिसका सर्वाधिक नुकसान अब किसानों को फसलो का चारा काटने मे...