सहारनपुर, अक्टूबर 3 -- बरेली में बीते सप्ताह जुमा की नमाज के बाद आई लव मोहम्मद को लेकर हुए बवाल के बाद देवबंद में शुक्रवार को जुमा की नमाज से पूर्व पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर रहा। इस दौरान पुलिस ने ड्रोन के माध्यम से निगरानी भी की गई। नमाज से पूर्व ही एसडीएम युवराज सिंह, सीओ अभितेष सिंह और कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस बल ने नगर शांति समिति के सदस्यों के साथ पैदल गश्त किया। जुमा की नमाज शांति पूर्वक संपंन होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...