रांची, सितम्बर 26 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित उषा मार्टिन विश्वविद्यालय में देवफेस्ट रांची का आयोजन हुआ, इसमें 140 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम को फैकल्टी ऑफ कंप्यूटिंग एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एफसीआईटी) ने गूगल डेवलपर ग्रुप (जीडीजी) रांची के साथ मिलकर आयोजित किया। इस दौरान छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), क्लाउड कंप्यूटिंग और सामुदायिक विकास जैसे नए तकनीकी क्षेत्रों से अवगत कराया गया। वहीं गूगल डेवलपर एक्सपर्ट सम्यक जैन ने एआई और मशीन लर्निंग (एमएल) के तेजी से बदलते रुझानों की जानकारी दी। छात्रों को जटिल विषयों को आसानी से समझाने के लिए लाइव कोडिंग, एआई मॉडल का प्रदर्शन और रियल-टाइम सिमुलेशन का इस्तेमाल किया गया। ज्ञात हो कि जीडीजी रांची नियमित रूप से ऐसी कार्यशालाएं आयोजित करता है, ताकि तकनीकी प्रतिभाओं क...