टिहरी, जून 21 -- केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के योगिक विज्ञान व आध्यात्मिकता विभाग की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में समूह योग अभ्यास सत्र का आयोजन शनिवार को किया गया। योग प्रशिक्षक रजत शर्मा व छात्र मनीष शर्मा ने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम व ध्यान क्रियाओं का अभ्यास कराया। वहीं, रघुनाथ कीर्ति परिसर की ओर से विशिष्ट योग सत्र का आयोजन एलएनटी रेलवे प्रोजेक्ट सौड़ में भी किया गया। रेलवे टनल के भीतर संपन्न योग कार्यक्रम में यहां कार्यरत श्रमिकों ने विशेष भागीदारी की और योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की बात कही। योग शिक्षक डॉ. सुधांशु वर्मा ने कहा कि योग केवल मंचों तक सीमित न रहकर कार्यस्थलों तक पहुंचना चाहिए। श्रमिकों के मानसिक संतुलन एवं उत्पादकता मे...