श्रीनगर, मई 20 -- देवप्रयाग विधानसभा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत दिए गए कनेक्शनों पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा कनेक्शनों की गलत रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। सामाजिक कार्यकार्ता गणेश भट्ट के नेतृत्व में पहुंचे दंदेली, सिरनी, बागवान, धारकोट, सिरोला, जियालगढ़ अनु बस्ती के ग्रामीणों ने कीर्तिनगर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। गणेश भट्ट ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत देवप्रयाग और कीर्तिनगर क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। दूसरी ओर स्थानीय विधायक एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा जल जीवन मिशन की उपलब्धियों का झूठा ढिंढोरा पीटा जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से बागवान, पौड़ीखाल, लछमोली आदि पेयजल पंपिंग योजनाओं से जल जीवन मिशन में दिए गए कनेक्शन पर पानी आपूर्ति की जांच के लिए एक जांच समिति बनाने की मांग की ह...