टिहरी, नवम्बर 1 -- देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी की मौजूदगी में डीएम नितिका खंडेलवाल ने देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अधकारियों की बैठक ली। अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण तय समयावधि के तहत करने के निर्देश दिये। बैठक में ग्राम पंचायत डुंगरियाल कांडा में दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त महिला मिलन केंद्र का आंगन, प्राचीन नागराजा मंदिर चौक का पुश्ता, जीआईसी सजवाण कांडा के पीछे का पैदल मार्ग, प्रावि महर कांडा का पैदल मार्ग तथा चौरास का रास्ता व ग्राउंड को आपदा मद से ठीक करवाने को कहा गया गया। जिस पर डीएम ने डीडीएमओ को आपदा एवं मनरेगा में प्रस्तावित तैयार करने को कहा। रोड़धार, पौड़ीखाल, बागवान, देवप्रयाग, हिंडोलाखाल, जामणीखाल, हिसारखाल, कीर्तिनगर, चौरास, जीआईसी बालक थापली, चौकी, बढ़ियारगढ़, सजवाण काण्डा, जखण आदि स्थानों में...