टिहरी, जुलाई 11 -- पुलिस ने चेकिंग के दौरान तहसील तिराहे के निकट दो पेटी अंग्रेजी शराब और दो पेटी बियर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि बीती गुरुवार रात तहसील तिराहे के निकट हिंडोलाखाल मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक वाहन से अवैध शराब बरामद हुई। एसआई राकेश सिंह ने वाहन से अंग्रेजी शराब की 24 बोतल, 48 अद्दे सहित बीयर के 48 कैन बरामद किये। पुलिस ने इस सिलसिले में 27 वर्षीय भास्कर प्रसाद उर्फ विक्की निवासी बागवान कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल के खिलाफ आबकारी ऐक्ट में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...