टिहरी, अक्टूबर 29 -- टिहरी-पौड़ी जिले को जोड़ने वाले बहुप्रतिक्षित अलकनंदा पैदल पुल का मुख्यमन्त्री धामी की ओर से विधायक विनोद कंडारी ने बुधवार को शिलान्यास किया। 5 करोड़ 83 लाख की लागत से बनने वाले सिंगल लेन स्टील ट्रस का यह पुल 84 मीटर स्पान का होगा। विश्व बैंक पोषित योजना अंतर्गत पुल का निर्माण प्रांतीय खंड पौड़ी की ओर से किया जायेगा। यह पुल टफन ग्लास से निर्मित होगा जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होगा। तीर्थनगरी देवप्रयाग में 583. 58 लाख से बनने वाला अलकनंदा पैदल पुल टिहरी राजशाही में बने पुराने पैदल पुल का स्थान लेगा, जो जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। इस मौके पर विधायक कंडारी ने कहा कि, नगर के बाह बाजार सहित पौड़ी जिले के दर्जनों गांवों को नये पुल का सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने पुल की स्वीकृति के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री धामी, लोनिवि म...