टिहरी, सितम्बर 9 -- तीर्थनगरी देवप्रयाग नगर पालिका की धनेश्वर वार्ड में बीते तीन माह से पेयजल संकट बना हुआ। पानी न आने से गुस्साए लोगों ने जल संस्थान कार्यालय का घेराव करते हुए नारेबाजी करते हुए जुलुस प्रदर्शन किया। लोगों ने शीघ्र जलापूर्ति बहाल ना होने पर विभागीय कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी है | मंगलवार को जलापूर्ति न होने से गुस्साए धनेश्वर वार्ड के लोगों ने जल संस्थान कार्यालय तक जमकर नारेबाजी करते जुलूस निकाला। वार्ड के लोगों का कहना है कि, जल संस्थान पिछले तीन माह से लगातार जलापूर्ति सुचारु करने का आश्वासन दे रहा है मगर अभी तक भी यहां पेयजल किल्लत से सभी की जूझना पड़ रहा है। बताया कि, वार्ड वासी दो किलोमीटर दूर से पानी ढोने को मजबूर हैं। पौड़ी जिला स्थित धनेश्वर वार्ड के बाह बाजार, रौड, सौड गांव के लोग सभासद विमल मिश्रा की अग...